69000 शिक्षक भर्ती: दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगी नियुक्ति
69000 शिक्षक भर्ती: दिव्यांग अभ्यर्थियों ने कैंडल मार्च निकालकर मांगी नियुक्ति
प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों की 69000 शिक्षक भर्ती में नियमानुसार चयन न होने से दिव्यांग आहत हैं। वे परिषद मुख्यालय के सामने तीन माह से धरना कर रहे हैं।
शुक्रवार को दिव्यांगों के समर्थन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नेत्री ऋचा सिंह, सुरेश नेता व बेला सिंह ने एक किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रयागराज के पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। दिव्यांग वहां से फिर परिषद मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। यहां धनराज कुमार यादव, कौशल किशोर मिश्र, राघवेंद्र सिंह, मोहम्मद रिज़वान, शरद अग्रहरि, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, शिव प्रकाश, दीपेन्द्र, महेंद्र आदि धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि न्याय मिलने तक धरना अनवरत जारी रहेगा। शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहा है। दिव्यांगों की 2760 सीटों के सापेक्ष केवल 1673 सीटें ही भरी गई हैं।
शुक्रवार को दिव्यांगों के समर्थन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नेत्री ऋचा सिंह, सुरेश नेता व बेला सिंह ने एक किलोमीटर तक कैंडल मार्च निकाला। प्रयागराज के पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। दिव्यांग वहां से फिर परिषद मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। यहां धनराज कुमार यादव, कौशल किशोर मिश्र, राघवेंद्र सिंह, मोहम्मद रिज़वान, शरद अग्रहरि, प्रेम कुमार, दिलीप कुमार, शिव प्रकाश, दीपेन्द्र, महेंद्र आदि धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि न्याय मिलने तक धरना अनवरत जारी रहेगा। शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहा है। दिव्यांगों की 2760 सीटों के सापेक्ष केवल 1673 सीटें ही भरी गई हैं।
Post a Comment