70 वर्ष से कम उम्र के सेवानिवृत्त शिक्षक कर सकेंगे ड्यूटी
70 वर्ष से कम उम्र के सेवानिवृत्त शिक्षक कर सकेंगे ड्यूटी
लखनऊ : आगामी 24 अप्रैल से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं के मूल्यांकन की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बोर्ड ने सभी राजकीय, एडेड और वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालयों को 20 मार्च तक अपने शिक्षकों का शैक्षिक विवरण अपलोड एवं संशोधित करने का मौका दिया है। 70 साल से कम उम्र के शिक्षक भी कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी एवं कॉपियों का मूल्यांकन कर सकेंगे। उन्हें अपने विद्यालय में आवेदन कर सूचित करना होगा। बोर्ड के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने भी स्कूलों को पत्र जारी कर दिया है।
वेबसाइट पर अपडेट की गई शिक्षकों के शैक्षिक विवरण की सूचनाओं की प्रमाणित सूची 22 मार्च तक डीआइओएस कार्यालय में जमा करनी होगी। उसे सत्यापित कर 25 मार्च तक क्षेत्रीय कार्यालय को भेजना अनिवार्य होगा। विवरण अपलोड करने के लिए परिषद की वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ 20 मार्च को रात 12 बजे तक खुली रहेगी।
’>>20 मार्च तक स्कूलों को शिक्षकों का डाटा अपलोड करने के दिए निर्देश
’>>जांच सकेंगे कापियां, जिला विद्यालय निरीक्षक ने विद्यालयों को दिए निर्देश
Post a Comment