यूपी में एक दिन में 82 हजार युवाओं को दिया जाएगा रोजगार
यूपी में एक दिन में 82 हजार युवाओं को दिया जाएगा रोजगार
प्रदेश सरकार के चार साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राज्य के सभी 822 ब्लॉकों में रोजगार मेला लगाया जाएगा। सेवायोजन विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से 24 मार्च को एक साथ मेला लगाया जाएगा। मेले में हर ब्लॉक में न्यूनतम सौ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। हालांकि लक्ष्य एक हजार युवाओं को नौकरी देने का है। लखनऊ के सभी आठों ब्लॉकों में नौकरी देने वाले संस्थानों से संपर्क किया गया है।
मेले में सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवाओं को ही मौका दिया जाएगा। युवा ग्रामीण बेरोजगार पहले से या मौके पर ही ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट पर आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही जानकारी ली जा सकती है। 18 से 40 वर्ष आयु के युवा बेरोजगार ब्लॉकों में पहुंचकर मेले में शामिल हो सकते हैं।
प्रदेश के सभी 822 ब्लाकों में रोजगार मेला लगाया जाएगा। कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके इसका प्रयास किया जा रहा है। तैयारियां शुरू हो गई हैं।
शशि तिवारी, जिला सेवायोजन अधिकारी
Post a Comment