आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने की मांग की
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने की मांग की
लखनऊ। आंगनबाड़ी बचाओ संयुक्त संघर्ष मोर्चा से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाने समेत कई लंबित मांगों के तत्काल निस्तारण की मांग को है।
मोर्चा की ओर से काफी पहले ही पे मांग पत्र शासन को भेजी गई थी। जिसमें आंगनबाड़ी कंद्रों को सुदृढ़ करने, नियमित पुष्टाहार उपलब्ध कराने, बच्चों को स्कूली बच्चों की तरह जूता-मोजा व यूनिफार्म दिए जाने और सेवा से हटाई गईं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा बहाल करने समेत कई मांगे शामिल हैं। आंगनबाड़ी बचाओ संगुबत बत संघर्ष मोर्चा की संयोजक बीना गुप्ता ने बताया कि मोर्चा की ओर से मांगों को लेकर कई बार शासन स्तर पर वार्ता व बैठकें भी हो चुकीं हैं, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं ने से कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है।
Post a Comment