गोपनीय आख्या के विरोध व पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
गोपनीय आख्या के विरोध व पदोन्नति की मांग को लेकर शिक्षकों का प्रदर्शन
सीतापुर: गोपनीय आख्या के विरोध में उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ 1 मार्च से 5 मार्च तक पूरे प्रदेश में काला फीता बांधकर प्रदर्शन कर रहा है। बीआरसी एलिया में संगठन अध्यक्ष कुलदीप वाजपेयी के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं ने काला फीता बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। सरकार को सचेत किया की यदि समय रहते इसे वापस नहीं लिया गया तो शिक्षक एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने अनावश्यक विभागीय आदेशों और
सूचनाओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। पदाधिकारियों ने कहा कि मिड डे मील खाते में प्रधान की जगह एसएमसी अध्यक्ष को शामिल किया जाए। शिक्षकों की पदोन्नति की जाए। अगर अनावश्यक रूप से हमें परेशान किया जाएगा तो हम इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद से सामूहिक इस्तीफा देने को बाध्य होंगे। पहले हमें उस पद पर प्रमोशन दें उसके बाद पद का कार्य लें। उसके बाद ब्लॉक के शिक्षकों की विभिन्न शिकायतों समस्याओं के निराकरण के इलाहाबाद बैंक इमलिया सुल्तानपुर के शाखा प्रबंधक से मुलाकात की। शिक्षकों ने अपनी समस्याएं उठाईं, जिसका शाखा प्रबंधक द्वारा त्वरित निस्तारण किया गया। उपस्थित शिक्षकों में मुन्नी देवी, डॉ राकेश गौतम, अर्चना गुप्ता, लौंग श्री, कल्पना, विद्या प्रकाश मिश्रा, योगेंद्र पांडे, प्रभाकर मिश्रा, विजय पाल सिंह मोहन दीक्षित, विजय शुक्ला शिक्षक मौजूद रहे।
Post a Comment