Header Ads

शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के मूल अधिकारों को खत्म करने की चाल है शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक, बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी होंगे प्रभावित

 शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के मूल अधिकारों को खत्म करने की चाल है शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक, बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी होंगे प्रभावित

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक 2021 के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) लामबंद हो गया है। शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया। विधेयक तथा अधिकरण को वापस लेने की मांग संबंधी ज्ञापन डीएम के माध्यम से सीएम को भेजा।


इस मौके पर ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि अधिकरण विधेयक उत्तर प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक तथा उच्च शिक्षा के शिक्षकों व शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के लिए डेथ वारंट है। इस विधेयक से सेवा विवाद संबंधी मामलों में शिक्षकों के उच्च न्यायालय में जाने पर रोक लगाई जा रही है। यहां तक कि अधिकरण के निर्णय के विरुद्ध अपील में भी उच्च न्यायालय जाने पर रोक लगाई जा रही है। शिक्षकों तथा शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा है। इस मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, डॉ. देवी शरण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं