आधा दर्जन जिलों के बीएसए से लापरवाही पर जवाब-तलब, चेतावनी
आधा दर्जन जिलों के बीएसए से लापरवाही पर जवाब-तलब, चेतावनी
शिक्षकों के प्रशिक्षण को लेकर लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन बेसिक शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। वहीं महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी है कि क्यों न कार्रवाई के लिए शासन को संदर्भित कर दिया जाए।
कम्पनी से मांगा स्पश्टीकरणः शैक्षिक सत्र खत्म होने वाला है लेकिन प्रदेश के 10 जिलों में शत-प्रतिशत स्कूल बैग नहीं बंट पाए हैं। अब विभाग ने कम्पनी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीते दिनों हुई ऑनलाइन समीक्षा और जिलों से आए डाटा में पाया कि 10 जिलों में अब भी पूरे स्कूल बैग नहीं बांटे जा सके हैं। खादिम इण्डिया लिमिटेड को ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी। ये जिले हैं एटा, हमीरपुर, हरदोई, कासगंज, लखीमपुर- खीरी, रामपुर, सीतापुर, जालौन, संभल व कनन्नौज।
Post a Comment