अंतरजनपदीय तबादले वाले शिक्षकों को मिलेंगे ऑनलाइन स्कूल
अंतरजनपदीय तबादले वाले शिक्षकों को मिलेंगे ऑनलाइन स्कूल
प्रयागराज : पिछले दिनों अंतरजनपदीय तबादलों की सूची जारी की गई इसमें प्रयागराज में 180 शिक्षक आए थे। अब तक इन शिक्षकों को ज्वाइनिंग और रिलीविंग जैसी प्रक्रिया की जानकारी नहीं हो सकी है। वह शिक्षक लिपिकों की ‘गणोश’ परिक्रमा कर रहे हैं। बीएसएस संजय कुशवाहा का कहना है कि सभी की ज्वाइनिंग बीएसएस कार्यालय में हो रही है। अभी ज्वाइनिंग के लिए कोई शिक्षक नहीं आया है।
उम्मीद है कि एक दो दिन में शिक्षकों की ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद सभी शिक्षकों को स्कूल आवंटन होगा। यह प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। इसमे महिला व दिव्यांग अभ्यíथयों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी स्कूलों की सूची काउंसिलिंग से पहले जारी की जाएगी। फिर शिक्षक उसका अवलोकन कर विकल्प भरेंगे। यह प्रक्रिया पारदर्शी रहेगी। शासन के निर्देश के अनुसार ही सब होगा। शिक्षकों का कहना है कि उन्हें स्थानांतरण की प्रक्रिया के संबंध में कोई भी जानकारी देने वाला नहीं है।
Post a Comment