कार्यकाल पूरा कर बीएसए सेवानिवृत्त, आज देंगे चार्ज:- बाबू के साथ हुए विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं बीएसए
कार्यकाल पूरा कर बीएसए सेवानिवृत्त, आज देंगे चार्ज:- बाबू के साथ हुए विवाद को लेकर काफी चर्चा में हैं बीएसए
बीएसए रामपाल सिंह राजपूत कार्यकाल पूरा कर रविवार के लिये रिटायर हो गये। अवकाश होने की वजह से वह चार्ज नहीं दे सकेंगे । एक मार्च सोमवार के लिये चार्ज देंगे। यह डीएम तय करेंगे किसे फिलहाल बीएसए का चार्ज दिया जायेगा।
बीएसए रामपाल सिंह राजपूत बाबू के ट्रांसफर को लेकर हुये विवाद के बीच रविवार के लिये रिटायर हो गये। बीएसए ने रिटायर होते-होते शिक्षा महानिदेशक को एक पत्र भेजा है। जिसमें बाबू पर गंभीर आरोप लगाते हुये उनकी कार्यशौली एवं पूरे घटनाक्रम के बारे में अवगत कराया है। 22 फरवरी को बीएसए ने बाबू का ट्रांसफर उझानी किया था। तबसे दोनों ओर से एक दूसरे पर आरोपों का सिलसिला जारी है।
शिक्षा विभाग इन दिनों चर्चाओं से गर्म है। बीएसए ने अपने रिटायरमेंट के आखिरी दिनों में छह शिक्षकों को इसी मामले में निलंबित कर दिया। करीब 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । जिनमें बाबू एवं उनकी पत्नी समेत कुछ शिक्षक नामजद हैं। बाबू की पत्नी की ओर से भी बीएसए पर गंभीर आरोप लगाते हुये तहरीर दी जा चुकी है, लेकिन अब तक उस तहरीर पर कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस दी गई तहरीर पर कार्रवाई से पहले पड़ताल कर रही है
Post a Comment