Header Ads

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए हर जिले में बनेगी मानीटरिंग सेल

 हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए हर जिले में बनेगी मानीटरिंग सेल

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल रोकने के लिए वेबका¨स्टग के माध्यम से परीक्षार्थियों की निगरानी की जाएगी। बीते वर्ष की तरह इस बार भी सभी जिलों और राज्य स्तर पर मानीटरिंग सेल बनाया जाएगा।


माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को तीन अप्रैल तक मानीटरिंग सेल का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर, राउटर व डीवीआर की स्थिति का ब्योरा एकत्र करने और जहां व्यवस्था ठीक न हो, वहां इसे दुरुस्त कराने को भी कहा गया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी।

कोई टिप्पणी नहीं