उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षण सेवा अधिकरण का किया विरोध
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षण सेवा अधिकरण का किया विरोध
नजीबाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षक सेवा अधिकरण के गठन को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए विरोध किया। जिला स्तरीय बैठक में नीतियों को शिक्षक विरोधी बताते हुए आंदोलन का निर्णय लिया।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक में शिक्षकों ने सरकार द्वारा गोपनीय आख्या और शिक्षक सेवा अधिकार के गठन की कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष नागेश कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, शिक्षक नेता मनोज चौहान और सुधीर राणा ने कहा कि शिक्षक सेवा अधिकार के गठन के माध्यम से सरकार शिक्षकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करना चाहती है।
ब्लॉक मंत्री मो.साजिद के संचालन में आयोजित ब्लॉक स्तरीय बैठक में पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में नवनीत आर्य, ललित कुमार, अभय राम, कुसुम लता, मनीषा, रामनाथ, इरशाद, मो.आबिद, संजीव, नीरज शर्मा, अरुणवीर, सरिता, सारिका अग्रवाल, नाहिद अब्बास, नीता तोमर, जेबा, रश्मि रवि, ज्योति त्रिपाठी, नौशाद आदि शिक्षकों ने भाग लिया।
Post a Comment