विकास के ‘मॉडल’ बनेंगे सूबे के सौ विकासखंड
विकास के ‘मॉडल’ बनेंगे सूबे के सौ विकासखंड
लखनऊ: केंद्र सरकार द्वारा चयनित आठ महत्वाकांक्षी जिलों में जिस तरह योजनाओं को मिशन मोड पर पूरा किया जाता है, वैसा ही काम अब 34 जिलों में नजर आएगा। कुल सौ विकासखंड चुने गए हैं, जो विकास के मॉडल के रूप में नजर आएंगे। इस संबंध में वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों से कार्ययोजना मांगी है।
केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा सोमवार को मुख्य सचिव ने मंडलायुक्त और जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में की। आठ महत्वाकांक्षी जिलों की तरह ही प्रदेश के 34 जिलों के सौ आकांक्षात्मक विकासखंड चुने गए हैं। यहां स्वास्थ्य एवं कुपोषण, कृषि एवं जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन एवं आधारभूत अवसंरचना के विभिन्न कार्यक्रमों व योजनाओं को सक्रियता से पूरा करना है।
Post a Comment