बच्चों के बाल काटने पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को पीटा
बच्चों के बाल काटने पर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को पीटा
फर्रुखाबाद। प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने बच्चों के बाल काट दिए। इस पर अभिभावकों ने शिक्षक की कमरे में बंद कर पिटाई की फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। दोनों पक्ष थाने पहुंचे, वहां समझौता हो गया।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक गांव के प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने छात्रों से बाल कटवाने और साफ सफाई से स्कूल आने के लिए कई बार कहा। किंतु बच्चों ने बाल नहीं कटवाए।
शुक्रवार को बच्चे गंदे ही स्कूल पहुंचे। शिक्षक ने बच्चों के पीछे से बाल काट दिए। बच्चों ने घर जाकर बाल दिखाए। इस पर परिजन स्कूल पहुंचे और शिक्षक को कमरे में बंद करके पीट दिया। फिर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सूचना मिलने पर कई शिक्षक मऊदरवाजा थाने पहुंच गए। दोपहर तीन बजे परिजन भी बच्चों को लेकर थाने पहुंचे और शिक्षक की शिकायत की। शिक्षक ने मारपीट की शिकायत की।
इंस्पेक्टर जेपी शर्मा ने पिटाई करने वाले एक युवक को हिरासत में ले लिया। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।
Post a Comment