Header Ads

प्रदेश के शिक्षामित्र इस साल नहीं मनाएंगे होली, सरकार की वादाखिलाफी से नाराज

 प्रदेश के शिक्षामित्र इस साल नहीं मनाएंगे होली, सरकार की वादाखिलाफी से नाराज

लखनऊ। उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि सरकार की वादाखिलाफी से नाराज शिक्षामित्र इस बार होली नहीं मनाएंगे। प्रदेश के 1.68 लाख शिक्षामित्रों को सरकार से बहुत उम्मीद थी।


लेकिन सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में भी सीएम ने शिक्षामित्रों के लिए कोई घोषणा नहीं की। उन्होंने कहा कि इससे शिक्षा मित्रों में मायूसी छा गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों को श्रमिकों से भी कम मानदेय मिल रहा है। आर्थिक तंगी से शिक्षामित्र न माता- पिता का इलाज करा पा रहे हैं और न परिवार का पालन-पोषण ठीक से नहीं कर पा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं