Header Ads

विधेयक की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन करेंगे शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ ने वर्तमान सरकार को बताया शिक्षक-कर्मचारी विरोधी

 विधेयक की प्रतियां जलाकर प्रदर्शन करेंगे शिक्षक, प्राथमिक शिक्षक संघ ने वर्तमान सरकार को बताया शिक्षक-कर्मचारी विरोधी

बागपत। उत्तर प्रदेश प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री राज कुमार शर्मा के आवास पर बैठक हुई। इसमें प्रांतीय संघ के आह्वान पर आठ मार्च को उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।


इसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राज कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षक, कर्मचारी और किसान विरोधी है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि संघ की ओर से मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन व अन्य शांतिपूर्ण तरीके से मांग की जा चुकी है, शिक्षक विरोधी नीति के कारण सरकार समस्या का समाधान नहीं कर रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि सोमवार को प्रांतीय संघ के आह्वान पर विधेयक की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन होगा। इसमें ईश्वर पाल, मनोज कुमार, मौजीराम, प्रदीप कुमार, जय कुमार, रुपेश चौधरी, विजय, संजीव कौशिक, भीष्म पाल, लोकेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ब्रजभूषण, हरेंद्र दीक्षित, अमित गोयल, महेंद्र सिंह मौजूद रहे। संवाद

कोई टिप्पणी नहीं