पंचायत चुनाव के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू
पंचायत चुनाव के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू
प्रयागराज। पंचायत चुनाव के कारण यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। सरकार की मंशा के अनुरूप यूपी बोर्ड नया परीक्षा कार्यक्रम तैयार करने में जुट गया है। पंचायत चुनाव अब 30 अप्रैल तक पूरे होंगे, इसको देखते हुए बोर्ड परीक्षा की तिथियां सप्ताह भर आगे बढ़ाने की संभावना है। मंगलवार को यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल अपने कार्यालय में गोपनीय बैठक कर नए परीक्षा कार्यक्रम पर मंथन करते रहे। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से प्रस्तावित हैं, शासन की ओर से पंचायत चुनाव में आरक्षण नए सिरे से तय करने के बाद बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पेच फंस रहा था अब पंचायत चुनाव को लेकर नई आरक्षण व्यवस्था लागू होने के बाद पंचायत चुनाव 30 अप्रैल तक खत्म करने होंगे। ऐसे में बोर्ड परीक्षा मई के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है बोर्ड के सूत्रों की मानें तो सचिव इस बात को लेकर गंभीर हैं कि शासन स्तर से परीक्षा को लेकर नई तिथि घोषित होने के बाद तत्काल कार्यक्रम जारी कर दिया जाए
Post a Comment