परस्पर अंतर्जनपदीय तबादलों में ऑनलाइन मिलेगी स्कूलों में नियुक्ति, इन्हें मिलेगी वरीयता
परस्पर अंतर्जनपदीय तबादलों में ऑनलाइन मिलेगी स्कूलों में नियुक्ति, इन्हें मिलेगी वरीयता
बेसिक शिक्षा परिषद में परस्पर अंतर्जनपदीय तबादलों में स्थानांतरित शिक्षकों को स्कूलों में ऑनलाइन तैनाती मिलेगी। स्कूलों में तैनाती में दिव्यांग महिला, दिव्यांग पुरुष और महिला शिक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने बृहस्पतिवार को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
विभाग की एसीएस के मुताबिक पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादलों के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले अध्यापकों की संख्या के समतुल्य रिक्त पदों की सूचना एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। रिक्त पदों की गणना में शून्य शिक्षक, एकल शिक्षक और दो शिक्षक वाले विद्यालयों को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा कि रिक्त पदों की सूची काउंसलिंग कक्ष के बाहर चस्पा की जाए ताकि अभ्यर्थियों को स्कूल चयन के लिए पर्याप्त समय व अवसर मिले। उन्होंने स्कूल शिक्षा महानिदेशक को काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Post a Comment