प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों के सत्यापन की तारीख बढ़ी
प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों के सत्यापन की तारीख बढ़ी
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने प्राचार्य पद के अभ्यर्थियों के शैक्षिक दस्तावेजों के सत्यापन की तारीख बढ़ा दिया है। पहले एक से छह मार्च तक अभ्यर्थियों के समस्त अंक पत्र, प्रमाणपत्र, शोध कार्य, शोध पत्रिका आदि का सत्यापन कराने की तारीख निर्धारित थी। अब उसे बढ़ाकर आठ से 25 मार्च तक कर दिया गया है। प्रतिदिन 12 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। तारीखवार सत्यापन कराने वाले अभ्यर्थियों का विवरण आयोग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इसके साथ तीन मार्च को होने वाले सत्यापन में एक अभ्यर्थी के अनुक्रमांक गलत दर्ज कर दिया गया था। उसे ठीक किया गया है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने अशासकीय सहायताप्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों के लिए विज्ञापन संख्या-49 के तहत प्राचार्य पद की भर्ती निकाली है। लिखित परीक्षा में 290 पदों के सापेक्ष 610 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए हैं। आयोग में साक्षात्कार 20 मार्च से कराया जाएगा। वहीं, आयोग की ओर से एक अभ्यर्थी का अनुक्रमांक गलत दर्ज कर दिया गया था।
आवेदन करने की व्यवस्था बदली : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने एडेड डिग्री कालेजों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर पद की भर्ती निकाली है। विज्ञापन संख्या-50 के तहत 2003 पद की भर्ती निकालकर आनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। पहले अभ्यर्थियों को वेबसाइट 666.4स्रँी2ङ्घ2021.ङ्घे.्रल्ल पर आवेदन करने को कहा गया था। अब उसकी जगह पर सिर्फ 4स्रँी2ङ्घ2021.ङ्घे.्रल्ल पर आवेदन करने का निर्देश दिया गया है। आयोग की सचिव डा. वंदना त्रिपाठी ने बताया कि 666. का प्रयोग करने से अभ्यर्थियों को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
Post a Comment