विधानसभा में सोमवार को तीन विधेयक वापस , दो नए पारित
विधानसभा में सोमवार को तीन विधेयक वापस , दो नए पारित
लखनऊ : विधानसभा में सोमवार को तीन विधेयक वापस लिए गए। विधानमंडल द्वारा पारित होने के बाद राज्यपाल द्वारा वापस किए गए विधेयकों ‘उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अभिकरण विधेयक-2019, उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास (संशोधन) विधेयक-2017’ तथा ‘भवन और राज्य सन्निर्माण कर्मकार (नियोजन तथा सेवा-शर्त विनियमन) (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक-2017’ की वापसी का प्रस्ताव पारित किया गया।
दूसरी ओर दो नए विधेयकों को पारित भी किया गया। पारित विधेयकों में उत्तर प्रदेश लोक एवं निजी संपत्ति विरूपण निवारण विधेयक-2021 तथा उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण (संशोधन) विधेयक- 2021 शामिल है। दोनों विधेयकों को विपक्ष के विरोध के बावजूद बहुमत से पारित कराया गया। इसमें से उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण संशोधन विधेयक 2021 केवल लखनऊ व नोएडा में ही लागू हो सकेगा।
सात विधेयक बिना संशोधन विधान परिषद से वापस मिले
विधानसभा में पारित किए जा चुके सात विधेयक विधान परिषद में बिना संशोधन वापस प्राप्त हो गए। सोमवार को प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि वापस लिए विधेयकों में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा अधिकरण विधेयक- 2021, उत्तर प्रदेश चलचित्र (विनियमन) (संशोधन) विधेयक-2021, सोसाइटी रजिस्ट्रीकरण (उत्तर प्रदेश संशोधन) विधेयक-2021, उत्तर प्रदेश भू-गर्भ जल (प्रबंधन और विनियमन संशोधन) विधेयक-2021, उत्तर प्रदेश राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक-2021 व उत्तर प्रदेश गन्ना (पूर्ति तथा खरीद विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2021 शामिल हैं।
Post a Comment