यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मई के पहले हफ्ते से
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मई के पहले हफ्ते से
लखनऊ: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही साफ हो गया है कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं अब 24 अप्रैल से नहीं होंगी। चुनावी बिगुल बजने के साथ ही नई स्कीम बनाने का काम शुरू हो गया है। मई के पहले हफ्ते से बोर्ड परीक्षाएं शुरू करने की तैयारी है। होली के बाद नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू नहीं होंगी। दो मई को मतगणना के बाद ही परीक्षा कराने की तारीख तय की जाएगी। डा. शर्मा ने बताया कि होली के बाद 30 मार्च को मुख्यमंत्री के साथ इस मामले पर बैठक होगी। उसके बाद नई स्कीम जारी कर दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक मई के पहले हफ्ते या फिर आठ मई से बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जा सकती हैं।
Post a Comment