बेसिक शिक्षा विभाग: अनियमितता में दो और अफसर सस्पेंड, एक हटाया गया
बेसिक शिक्षा विभाग: अनियमितता में दो और अफसर सस्पेंड, एक हटाया गया
फर्रुखाबाद के तत्कालीन बीएसए अनिल कुमार को सहायक अध्यापकों के चयन में की गई अनियमितता के आरोप में निलंबित किया गया है। अनिल वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव पद पर कार्यरत हैं। वहीं हाथरस के बीएसए मनोज कुमार मिश्र को गंभीर अनियमितता और जनप्रतिनिधियों के प्रति मममाना व अशोभनीय व्यवहार करने
के आरोप में हटा दिया गया है। उन्हें बेसिक शिक्षा निदेशक कार्यालय, लखनऊ से संबद्ध किया गया है। इसके अलाबा शासन के आदेशों का पालन न करने और प्रकरणों को अनावश्यक विलंब करने के आरोप में परिषद के शिक्षा निरीक्षण अनुभाग के पटल सहायक श्रवण श्रीवास्तव को निलंबित किया है।
Post a Comment