प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता पर वित्तीय अनियमितता का आरोप
प्राथमिक शिक्षक संघ के शिक्षक नेता पर वित्तीय अनियमितता का आरोप
उन्नाव। बांगरमऊ के प्राथमिक विद्यालय रामदीनखेड़ा में शिक्षक व प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष पर शैक्षिक, भौतिक व वित्तीय गड़बड़ियों का आरोप लगा है। बीएसए ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।
खंड शिक्षाधिकारी बांगरमऊ द्वारा निरीक्षण के बाद एक माह पहले दी गई आख्या में कार्यरत प्रधान शिक्षक पर विद्यालय का संचालन विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार न किए जाने और निरीक्षण में अक्सर बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने की रिपोर्ट दी थी। इस मामले में शिक्षक के वेतन की कटौती की जा चुकी है। इसके साथ ही कंपोजिट, स्पोर्ट्स व पुस्तकालय ग्रांट के उपभोग में अनियमितताओं के बरते जाने के साथ आय-व्यय के अभिलेख न दिखाने और मिशन प्रेरणा से संबधित गतिविधियों का संचालन न करने के आरोप भी बीईओ ने लगाए हैं। बीएसए ने बीईओ की रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर जांच के निर्देश दिए हैं। इसके लिए बीईओ मियांगज, फतेहपुर चौरासी, गंजमुरादाबाद की तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।
Post a Comment