मिशन प्रेरणा के यू-ट्यूब सत्र में अधिकांश शिक्षक नहीं ले रहे रुचि
मिशन प्रेरणा के यू-ट्यूब सत्र में अधिकांश शिक्षक नहीं ले रहे रुचि
प्रयागराज : मिशन प्रेरणा के तहत राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से हर महीने हेड टीचर यू-ट्यूब लाइव का आयोजन हो रहा है। इसमें अधिकांश शिक्षक रुचि नहीं ले रहे हैं। राज्य परियोजना कार्यालय ने कहा कि फरवरी में
यूट्यूब सत्र में मात्र 30,000 सदस्य ही मौजूद रहे। यह आंकड़ा कुल सदस्यों का करीब 25 फीसद है। जारी पत्र में कहा कि 16 मार्च यू-ट्यूब सत्र 11 से 12:30 बजे में सदस्य अनिवार्य रूप से मौजूद रहें। जिम्मेदारी प्रदेश के सभी डायट के प्राचार्य, बीएसए, बीईओ, एसआरजी, एआरपी, डायट मेंटर व प्रधानाध्यापकों को दी गई है।
Post a Comment