Header Ads

बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 बर्खास्त शिक्षिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कौशांबी : बीएड की फर्जी डिग्री लगाकर मूरतगंज बीआरसी क्षेत्र के बसावनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में नौकरी कर रही सहायक अध्यापिका को विभागीय अफसरों ने बर्खास्त कर दिया है। इसके बाद एबीएसए की तहरीर पर शुक्रवार को कोखराज थाने की पुलिस ने शिक्षिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया।


उत्तर प्रदेश में लगभग तीन हजार लोगों के सहायक अध्यापक की भर्ती में वर्ष 2020 में शासन स्तर पर शिकायत की गई थी कि तमाम शिक्षकों ने डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के नाम से बीएड का फर्जी प्रमाण पत्र व अंक पत्र बनवाया है। ऐसे शिक्षकों में कौशांबी जनपद के भी 12 लोग शामिल हैं। बीते दिनों जांच के बाद आठ शिक्षकों को बर्खास्त करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कराई गई। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र ने कोखराज थाने में तहरीर देकर बताया कि फतेहपुर जनपद के खखरेरू थानांतर्गत सैदपुर भुरुही निवासी अमर सिंह की बेटी अंजना देवी मूरतगंज बीआरसी के बसावनपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात थीं। आगरा के विश्वविद्यालय के नाम से वर्ष 2004-05 में जारी अंजना देवी का बीएड का प्रमाण पत्र व अंक पत्र विशेष दल की जांच में फर्जी पाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं