इस बार होली की छुट्टियों के साथ-साथ परिषदीय शिक्षक करायेंगे परीक्षा, देखें होली अवकाश व परीक्षा कार्यक्रम की तुलना
इस बार होली की छुट्टियों के साथ-साथ परिषदीय शिक्षक करायेंगे परीक्षा, देखें होली अवकाश व परीक्षा कार्यक्रम की तुलना
अवकाश तालिका के अनुसार 28 मार्च और 29 मार्च को होली का अवकाश है जबकि 28 मार्च को रविवार है.
वहीँ अब बात करें परीक्षा के कार्यक्रम की तो मूल्यांकन कार्य व परीक्षाफल तैयार करने के लिए भी 27 मार्च से 30 मार्च तक कार्यक्रम तय किया गया जो कहीं न कहीं होली के त्यौहार मन से मनाने में बाधा का कार्य करेगा.
फिलहाल शिक्षकों को करना तो होगा ही चाहे जैसे भी हो.
Post a Comment