Header Ads

आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री-प्राइमरी स्कूल नए सत्र से

 आंगनबाड़ी केंद्रों के प्री-प्राइमरी स्कूल नए सत्र से

लखनऊ। प्रदेश के एक लाख 88 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों को अब नए सत्र से प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में संचालित करने की तैयारी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने मॉड्यूल तैयार कर आंगनबाड़ो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है। 




मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत वर्ष इन केंद्रों को प्री-प्राइमरी स्कूल के रूप में संचालित करने के निर्देश दिए थे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भी इन्हें चलाने का प्रावधान किया गया है। महिला कल्याण व बेसिक शिक्षा विभाग ने केंद्रों को स्कूल का रूप दिया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने महिला कल्याण को केंद्रों में आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराकर सत्र 2021-22 से संचालित करने का प्रस्ताव भेजा है।

कोई टिप्पणी नहीं