Header Ads

परिषदीय स्कूलों में नहीं होगा होली का अवकाश!

 परिषदीय स्कूलों में नहीं होगा होली का अवकाश!

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी हो गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिस तरह के निर्देश दिए हैं उससे शिक्षक परेशान हैं कि इस बार होली का अवकाश क्या नहीं होगा? वजह, रविवार 28 मार्च को होली जलेगी और सोमवार को 29 मार्च को रंगोत्सव है। वहीं, 30 मार्च को भाईदूज का पर्व है। महानिदेशक ने इसी दौरान मूल्यांकन व परिणाम तैयार करने का आदेश दिया है।


अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल ने डीआइओएस को भेजे पत्र में लिखा है कि यदि उन्हें नवनियुक्त शिक्षक व प्रवक्ताओं के अंक व प्रमाणपत्र का सत्यापन प्राप्त हो गया हो तो वेतन भुगतान अपने स्तर से तत्काल कराएं।

कोई टिप्पणी नहीं