प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ
प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ
बदायूं)। बिसौली कोतवाली क्षेत्र से एक सहायक अध्यापिका संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। बिसौली पुलिस छानबीन कर रही है।
सहायक अध्यापिका सृष्टि सक्सेना पुत्री रामबाबू सक्सेना बिसौली कस्बे की बद्री प्रसाद कॉलोनी निवासी हैं। परिवार के मुताबिक सृष्टि प्राथमिक विद्यालय अतरपुरा में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। वह बृहस्पतिवार को स्कूल गई थीं, लेकिन सुबह दस बजे जरूरी काम बताकर स्कूल से चली गई।
उसके बाद से अध्यापिका का पता नहीं चला। परिवारवाले इंतजार करते रहे। जब वह नहीं लौटी और मोबाइल नहीं मिला, तो परिवारवाले सीधे कोतवाली पहुंचे। उन्होंने अध्यापिका की गुमशुदगी दर्ज करा दी है। इस पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। परिवार वाले बेहद परेशान हैं।
Post a Comment