Header Ads

फर्जी शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग का फंसाया अरबों का बजट

 फर्जी शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग का फंसाया अरबों का बजट

लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद की और संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में अधिकारियों के रहमी करम पर तैनात हुए सादे चार हजार फर्जी शिक्षकों के खाते में वेतन के रूप में गया अरबो रूपया डूब गया है।एसआईटी के खुलासे के बाद से अलग-अलग जिलों में शिक्षकों को चिन्हित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी हुए
जिसके करीब 1300 शिक्षकों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी हुई, लेकिन हकीकत में ये शिक्षक अब कहा और इनको जारी हुआ पैसा कैसे रिकवर होगा इस बारे में अधिकारियों के पास जवाब नहीं है। हालांकि शिक्षको की संख्या 4500 के करीब है। वहीं देसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिन शिक्षकों को चिन्हित किया गया उनको नोटिस दी गयी, नोटिस मिलते ही अधिकाश शिक्षक बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर चले गये, कई शिक्षक फरार भी हो गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं