फर्जी शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग का फंसाया अरबों का बजट
फर्जी शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा विभाग का फंसाया अरबों का बजट
लखनऊ बेसिक शिक्षा परिषद की और संचालित प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों में अधिकारियों के रहमी करम पर तैनात हुए सादे चार हजार फर्जी शिक्षकों के खाते में वेतन के रूप में गया अरबो रूपया डूब गया है।एसआईटी के खुलासे के बाद से अलग-अलग जिलों में शिक्षकों को चिन्हित करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी हुए
जिसके करीब 1300 शिक्षकों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी हुई, लेकिन हकीकत में ये शिक्षक अब कहा और इनको जारी हुआ पैसा कैसे रिकवर होगा इस बारे में अधिकारियों के पास जवाब नहीं है। हालांकि शिक्षको की संख्या 4500 के करीब है। वहीं देसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिन शिक्षकों को चिन्हित किया गया उनको नोटिस दी गयी, नोटिस मिलते ही अधिकाश शिक्षक बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर चले गये, कई शिक्षक फरार भी हो गये हैं।
जिसके करीब 1300 शिक्षकों के खिलाफ नामजद एफआईआर भी हुई, लेकिन हकीकत में ये शिक्षक अब कहा और इनको जारी हुआ पैसा कैसे रिकवर होगा इस बारे में अधिकारियों के पास जवाब नहीं है। हालांकि शिक्षको की संख्या 4500 के करीब है। वहीं देसिक शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि जिन शिक्षकों को चिन्हित किया गया उनको नोटिस दी गयी, नोटिस मिलते ही अधिकाश शिक्षक बीमारी का बहाना बनाकर छुट्टी पर चले गये, कई शिक्षक फरार भी हो गये हैं।
Post a Comment