Header Ads

संजय सिन्हा के विरुद्ध शिकायतों का अंबार, बिना बीएसए के प्रस्ताव के सैकड़ों शिक्षकों के तबादले करने का आरोप

 संजय सिन्हा के विरुद्ध शिकायतों का अंबार, बिना बीएसए के प्रस्ताव के सैकड़ों शिक्षकों के तबादले करने का आरोप

लखनऊ: संजय सिन्हा के विरुद्ध शिकायतों का अंबार है। वर्ष 2016-17 में बिना बीएसए के प्रस्ताव के आगरा में 33, वाराणसी में 44, देवरिया में 23, बिजनौर में 14, सुलतानपुर में 67 व बाराबंकी में 122 तबादले सीधे करने की शिकायत भी मिली थी। उनके ऊपर कई जिलों में शिक्षकों को नियमों के विपरीत नोशनल पदोन्नति का लाभ देकर विभाग को करोड़ों रुपये की वित्तीय क्षति पहुंचाने का भी आरोप है। 



सुलतानपुर में बीएसए के प्रस्ताव के बिना अध्यापकों के प्रार्थनापत्र पर ही सीधे स्थानांतरण आदेश पारित करने की शिकायत भी मिली थी। सुलतानपुर जिले में जूनियर हाईस्कूल में पद न होने के बावजूद अंतर जिला स्थानांतरण में लगभग 700 शिक्षकों का अवैध तरीके से तबादला करने का मामला भी शासन की जानकारी में आया था। शासन ने इन शिकायतों की जांच महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद से कराई थी। महानिदेशक ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन को बीती 29 जनवरी को उपलब्ध करायी थी। जांच में ज्यादातर शिकायतें सही पाई गईं।

कोई टिप्पणी नहीं