पदोन्नति की धीमी गति से नाराज हैं मा० शिक्षक : पांडेय
पदोन्नति की धीमी गति से नाराज हैं मा० शिक्षक : पांडेय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश राजकीय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष पारसनाथ पांडेय ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड) और प्रवकताओं को समय पर पदोन्नति नहीं मिलने से शिक्षकों में नाराजगी है। पांडेय ने कहा कि प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता संवर्ग में 50 प्रतिशत पद लोक सेवा आयोग के जरिये
और 50 प्रतिशत पद सहायक अध्यापकों की पदोन्नति से भरने का प्रावधान है। एलटी संवर्ग से प्रवक्ता संवर्ग में 2008 से प्रमोशन नहीं होने के कारण प्रदेश के लगभग सभी इंटर कॉलेज में प्रवकताओं के पद खाली हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के जरिये समय-समय पर सीधी भर्ती में तो चयन होता रहा है, लेकिन प्रमोशन के पद नहीं भरने से पुरुष संवर्ग में प्रवक्ता के 1800 से अधिक और महिला संवर्ग में प्रवक्ता के 1200 पद रिक्त हैं।
Post a Comment