बीएसए ऑफिस कर्मचारियों ने फर्जी शिक्षक को दौड़ाकर पकड़ा, नोटिस के बाद पक्ष रखने आया था आरोपित
बीएसए ऑफिस कर्मचारियों ने फर्जी शिक्षक को दौड़ाकर पकड़ा, नोटिस के बाद पक्ष रखने आया था आरोपित
गोरखपुर। बीएसए कार्यालय में दोपहर बाद अपना पक्ष रखने आए एक फर्जी शिक्षक को भागते समय कर्मचारियों ने धर दबोचा और पुलिस को सौंप दिया। जनपद के ब्रह्मपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय नदुआ ज्ञानपार में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात गामा प्रसाद जांच में फर्जी दस्तावेज की पुष्टि होने पर छह माह पूर्व बर्खास्त हो चुका था।
नोटिस के बाद पक्ष रखने आया था आरोपित
बर्खास्त के बाद शिक्षक ने कोर्ट में अपनी बर्खास्तगी को लेकर चुनौती दी थी और कोर्ट को बिना पक्ष सुने बर्खास्त करने की जानकारी दी। जिस पर कोर्ट ने बेसिक शिक्षा विभाग को शिक्षक का पक्ष सुनकर पुन: जांच का निर्देश दिया था। जांच में पुन: आरोपित शिक्षक के सभी दस्तावेत फर्जी मिले। इसके बाद विभाग ने शिक्षक को पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया। कार्यालय में सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखने के लिए शिक्षक उपस्थित होकर कबूल किया उसके सभी दस्तावेज फर्जी हैं। इसके बाद वह भागने लगा। इसी दौरान उसे कर्मचारियों ने पकड़कर राजघाट पुलिस को सौंप दिया। बीएसए बीएन सिंह ने बताया कि फर्जी शिक्षक के विरुद्ध एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है। खंड शिक्षाधिकारी ब्रह्मपुर को तहरीर देने के लिए अधिकृत किया गया है।
Post a Comment