Header Ads

1 से 8 तक के बच्चे नहीं आयेंगे स्कूल, पर गुरुजी ससमय स्कूल पहुँच कर निपटाएंगे यह काम

 1 से 8 तक के बच्चे नहीं आयेंगे स्कूल, पर गुरुजी ससमय स्कूल पहुँच कर निपटाएंगे यह काम

शासनादेश के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने हेतु प्रदेश के कक्षा 1 से कक्षा 8 के समस्त (निजी विद्यालयों सहित) में दिनांक 11.04. 2021 तक शैक्षणिक कार्य बन्द किये जाने तथा इस अवधि तक छात्र/छात्राए विद्यालय में उपस्थित नही रहेंगे के साथ यदि विद्यालय में अन्य प्रशासकीय कार्य कराये जा रहे है, तो कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये है।


शासन के इस आदेश के अनुपालन में कोविड-19 वैश्विक महामारी में सतर्कता एवं सावधानी बरतने के दृष्टिगत दिनांक 11.04.2021 तक प्रदेश के कक्षा - 1 से कक्षा 8 तक समस्त विद्यालयों (निजी विद्यालयों सहित) में शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेगा तथा छात्र/ छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नही रहेंगे परन्तु परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अन्य आवश्यक प्रशासकीय कार्य यथा-हाउस होल्ड सर्वे का कार्य, बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया, मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत परिवर्तन लागत की धनराशि छात्र/ छात्राओं के अभिभावकों के खातों में भेजे जाने, खाद्यान्न वितरण की कार्यवाही पाठ्य पुस्तकों का विवरण, मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत ई-पाठशाला, परिषदीय विद्यालयों में ऑपरेशन कायाकल्प की गतिविधियों, शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम, यू-डायस प्लस की गतिविधियों एवं समय समय पर दिये गये निर्देशों के अनुपालन के लिए शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति विद्यालय में आवश्यक होगी

विद्यालय में शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी की उपस्थिति कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन पूर्णतया कराते हुए सुनिश्चित रहेगी. 

कोई टिप्पणी नहीं