‘परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से करे सरकार' और रोस्टर प्रणाली करे लागू
‘परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से करे सरकार' और रोस्टर प्रणाली करे लागू
लखनऊ। उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से परिषदीय स्कूलों का समय सुबह 10 बजे से करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि जिलों में रात 8 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू होने से शिक्षक समय पर सुबह 7 बजे स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच शिक्षक रोजाना पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही स्कूल जाते हैं।
इससे उनमें भी कोरोना संक्रमण का खतरा बना है। उन्होंने स्कूलों में भी शिक्षकों,शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को 50 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर रोस्टर से बुलाने की मांग भी की है। उन्होंने स्कूलों में सैनिटाइजेशन की व्यवस्था करने और शिक्षकों की समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की है। ब्यूरो
Post a Comment