Header Ads

प्रदेश में 30 अप्रैल तक 12वीं तक स्कूल बंद, शिक्षक जाएंगे: ऑनलाइन होगी पढ़ाई

 प्रदेश में 30 अप्रैल तक 12वीं तक स्कूल बंद, शिक्षक जाएंगे: ऑनलाइन होगी पढ़ाई

हरदोई। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए शासन की ओर से कक्षा एक से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यालयों को 30 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं शिक्षकों का स्कूल जाना होगा।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि अब कक्षा एक से लेकर आठ तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों को पूर्व में 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश थे। अब नए आदेश के अनुसार कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। शिक्षक व अन्य स्टाफ स्कूल जाते रहेंगे। जिले में करीब चार हजार परिषदीय विद्यालय हैं जिनमें पांच लाख के लगभग बच्चे नामांकित हैं। उन्हें फिलहाल अभी घर से ही पढ़ाई करनी होगी। ऑनलाइन शिक्षण सामग्री भेजी जाती रहेगी।

इधर, डीआईओएस वीके दुबे ने बताया कि कक्षा नौ से 12 वीं तक के विद्यालयों को भी 30 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिले में 630 के करीब माध्यमिक विद्यालय हैं। यहां भी शिक्षकों और स्टाफ को आना अनिवार्य कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं