पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक
पालीटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक
लखनऊ : कोरोना संक्रमण का असर पालीटेक्निक की परीक्षा पर पड़ रहा है। एक ओर जहां आनलाइन प्रवेश परीक्षा का खाका तैयार हो चुका है तो अभी आवेदन की संख्या सीटों के मुकाबले कम होने की वजह से आवेदन की अंतिम तिथि को 15 अप्रैल से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है। गुरुवार को अंतिम तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया। अब तक 218626 आवेदन जमा हो चुके हैं।
58 ट्रेडों की होगी परीक्षा : पिछले वर्ष ग्रुप ‘के’ की आनलाइन प्रवेश परीक्षा की सफलता के बाद इस बार पालीटेक्निक की सभी 58 ट्रेडों में प्रवेश के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षाएं होंगी। ए से के ग्रुप तक की प्रवेश परीक्षा 15 से 20 जून तक प्रस्तावित है। परीक्षा से पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की वेबसाइट Aीङ्घ4स्र.ल्ल्रङ्घ.्रल्ल पर आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से सभी जिलों में प्रवेश परीक्षा होगी। आनलाइन सुविधा को लेकर केंद्रों के निर्धारण के लिए तलाश शुरू हो गई है। पहले चरण में 42 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाने पर सहमति बनी है। अन्य जिलों में केंद्रों की तलाश की जा रही है। कंप्यूटर के साथ ही परीक्षा की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दी जाएगी।
पालीटेक्निक पर एक नजर
’ सरकारी संस्थान-150
’ सहायता प्राप्त संस्थान-19
’ निजी संस्थान-1202
कुल सीटें
’ ए ग्रुप-112442
’ बी से के ग्रुप-7085
’ फार्मेसी-15153
हेल्पलाइन नंबर
-0522-2630106
2630678
2636589
2630667
पालीटेक्निक प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। पहली बार पूरे प्रदेश में सभी ग्रुपों की आनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी। आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
-राम रतन, प्रभारी सचिव, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद
Post a Comment