Header Ads

3.67 लाख विद्यार्थियों को एमडीएम और भत्ता मिलेगा

 3.67 लाख विद्यार्थियों को एमडीएम और भत्ता मिलेगा

3.67 लाख विद्यार्थियों को एमडीएम और भत्ता मिलेगा


गोरखपुर। जिले के सरकारी, जूनियर और माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को एक बार फिर एमडीएम और भत्ता देने की तैयारी शुरू हो गई है। मार्च से जून तक मिलने वाले राशन और भत्ता के लिए जिले के 2738 स्कूलों के 3.67 लाख विद्यार्थी इससे लाभान्वित होंगे। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को रोकने के लिए शासन ने 15 मई तक स्कूल बंद करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। लिहाजा अब 30 जून तक एमडीएम के लिए खाद्यान्न व परिवर्तन राशि दी जाएगी। तीसरे चरण में कक्षा पांच से आठ तक 124 दिन का भत्ता और कक्षा एक से पांच तक 138 दिनों का भत्ता दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं