Header Ads

बेसिक शिक्षा विभाग- 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों को लगेगा कोविड टीका:-दो दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराने के लिए बीईओ को दिए निर्देश

 बेसिक शिक्षा विभाग- 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों व कर्मियों को लगेगा कोविड टीका:-दो दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराने के लिए बीईओ को दिए निर्देश

आजमगढ़। जिले के शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मियों सहित स्कूलों के शिक्षकों व शिक्षकेत्तरकर्मियों को अब कोविड का वैक्सीन लगेगा। यहां तक कि स्कूलों में खाना बनाने वाली रसोइया से लेकर शिक्षा सेवकों भी टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर बीएसए ने बीईओ को निर्देश जारी किए हैं।


उन्होंने 45 वर्ष से अधिक उम्र के शिक्षकों, कर्मचारियों, रसोइया व शिक्षा सेवकों की दो दिनों के अंदर सूची उपलब्ध कराने को कहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार ने बताया कि सरकारी सहित निजी स्कूलों के शिक्षकों व कर्मचारियों को भी टीका लगाने के लिए सूची मांगी गई है। साथ ही बीईओ को स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को उनके माता व पिता को कोविड टीका लेने के लिए प्रेरित करने को कहा गया वहीं शिक्षकों को भी क्षेत्र के अभिभावकों को इसके लिए जागरूक करने की पहल करने की बात कही गई। साथ ही स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिक्षकों व बच्चों के बीच मास्क प्रयोग अनिवार्य करने को कहा गया। उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों व प्रधानाध्यापकों को कोविड का टीका लगाना होगा। यदि किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाएगी तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं जिला प्रशासन की ओर से 45 वर्ष से ऊपर की स्वयं सहायत समूह की महिलाओं के टीकाकरण कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं