बीमारी से ग्रसित व 55 वर्ष से अधिक आयु पार चुके शिक्षक-शिक्षिकाओं को पंचायत चुनाव से रखा जाए दूर
बीमारी से ग्रसित व 55 वर्ष से अधिक आयु पार चुके शिक्षक-शिक्षिकाओं को पंचायत चुनाव से रखा जाए दूर
ललितपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की ड्यूटी से दिव्यांग/गंभीर असहाय बीमारियों से ग्रसित शिक्षक, शिक्षिकाओं को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष नीरज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि दिव्यांग/असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षक/शिक्षिकाओं को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। वहीं, गर्भवती महिलाओं एवं कई अध्यापिकाओं के छोटे-छोटे बच्चे हैं, उन्हें चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाए। विशेष परिस्थितियों में आवश्यकता पड़ने पर महिला शिक्षकों की निर्वाचन ड्यूटी पदस्थ ब्लॉक में लगायी जाए। यदि पति/ पत्नी दोनों शिक्षक हैं तो दोनों में से किसी एक की ड्यूटी ही लगाई जाए। उन्होंने पंचायत चुनाव में 55 वर्ष से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने, शिक्षक कर्मचारियों को पंचायत निर्वाचन के पूर्व कोविड-19 वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से कराने की मांग की है। ज्ञापन पर नारायण दास (महामंत्री), बसंत जैन, कमलाकांत राही, प्रमोद सैनी, बृजेश कुमार तिवारी, उदयवीर सिंह, धर्मेंद्र पुरोहित आदि शिक्षकों के हस्ताक्षर अंकित हैं।
Post a Comment