Header Ads

69000 शिक्षक भर्ती: चयनित अभ्यर्थियों को परेशान करना बीएसए को पड़ेगा महंगा

 69000 शिक्षक भर्ती: चयनित अभ्यर्थियों को परेशान करना बीएसए को पड़ेगा महंगा

लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के 69 हजार रिक्त पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया में अभिलेख सत्यापन के नाम पर चयनित अभ्यर्थियों को परेशान किया जा रहा है।


कई जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) शासन द्वारा उनकी शंकाओं का निवारण किए जाने के बावजूद सत्यापन के नाम पर अभ्यर्थियों को दौड़ा रहे हैं। ऐसे में किस जिले में शिक्षक के किस कैटेगरी में कितने पद खाली हैं, इसका ब्योरा नहीं मिल पा रहा है। अपर मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) रेणुका कुमार की ओर से सभी बीएसए से तीन दिन के अंदर खाली पदों का ब्योरा मांगा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं