Header Ads

87 हजार होमगार्डो को मिलेगा तीन वर्ष का एरियर

 87 हजार होमगार्डो को मिलेगा तीन वर्ष का एरियर

लखनऊ : मई के अंतिम सप्ताह तक सूबे के करीब 87 हजार होमगार्ड जवानों को तीन वर्ष का एरियर (दैनिक भत्ता) मिलेगा। शासन ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। लखनऊ पुरानी जेल रोड स्थित होमगार्ड मुख्यालय से सभी जनपदों के जिला कमांडेंट को एरियर का भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जनपदों को मुख्यालय से बजट भेजा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्ड जवानों का दैनिक भत्ता पुलिस कर्मियों (सिपाहियों) के बराबर किए जाने का निर्देश दिया था। इसके बाद सितंबर 2019 में होमगार्ड जवानों का दैनिक भत्ता छह सौ रुपये निर्धारित किया गया। इस आदेश के क्रम में छह दिसंबर 2016 से 30 सितंबर 2019 तक का एरियर होमगार्ड जवानों को बढ़े हुए भत्ते के अनुरूप दिया जाएगा।


कब-कब बढ़ा दैनिक भत्ता

’वर्ष 2016 में दैनिक भत्ता 375 रुपये था।

’अगस्त 2018 में दैनिक भत्ता पांच सौ रुपये था।

’सितंबर 2019 में दैनिक भत्ता छह सौ रुपये था।

कोई टिप्पणी नहीं