शिक्षकों के संक्रमित होने से ऑनलाइन क्लास पर संकट
शिक्षकों के संक्रमित होने से ऑनलाइन क्लास पर संकट
लखनऊ । लविवि व महाविद्यालयों के काफी संख्या में शिक्षकों और प्राचार्यों के कोरोना संक्रमित होने से ऑनलाइन क्लास पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं, कुछ जगह पर संसाधन रोड़ा बन रहा है। हालांकि कॉलेज इसको व्यवस्थित करने का दावा कर रहे हैं । लविवि के साथ ही सहयुक्त महाविद्यालयों में एक मई तक ऑनलाइन क्लासेज का निर्णय हुआ है, लेकिन विश्वविद्यालय के साथ ही केकेसी, कालीचरण, महिला डिग्री, नारी व नवयुग आदि कॉलेजों में कई शिक्षक संक्रमित हैं। इसमें से कुछ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। अब काफी लंबा समय बीतने के बाद इसका असर पढ़ाई पर भी पड़ने लगा है। लगभग चार दर्जन से अधिक शिक्षकों के संक्रमित होने से ऑनलाइन क्लास नहीं हो पा रही है। वहीं, कई कॉलेज के शिक्षकों के पास बेहतर संसाधन न होने से भी वे क्लास नहीं ले पा रहे हैं।
Post a Comment