Header Ads

शिक्षिकाओं को चुनाव से मुक्त रखने का अनुरोध

 शिक्षिकाओं को चुनाव से मुक्त रखने का अनुरोध

वाराणसी : त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगी है। इसमें परिषदीय विद्यालयों की महिला शिक्षक भी शामिल हैं। इसे लेकर शिक्षकों में रोष है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी व बीएसए से महिला शिक्षकों को चुनाव की ड्यूटी से मुक्त रखने का अनुरोध किया है।


संघ के जिला उपाध्यक्ष सनत कुमार सिंह की ओर से बीएसए कार्यालय को सौंपे पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में बड़ी संख्या में महिला शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। तमाम शिक्षक ऐसी भी हैं जो अस्वस्थ हैं, विकलांग तथा मातृत्व अवकाश पर चल रहीं हैं। कई की ड्यूटी दूसरे विकास क्षेत्रों में भी लगा दी गई है, जो जौनपुर, भदोही व आजमगढ़ जिलों के बॉर्डर से सटे हैं। निर्वाचन दिन यातायात के साधन बंद रहेंगे। सुदूर गांवों में बने बूथों पर बगैर यातायात के सुबह काफी दूरी तय कर ड्यूटी स्थल पर उपस्थिति अव्यवहारिक है। महिला शिक्षकों के पूर्ण सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है।

कोई टिप्पणी नहीं