शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं लेने की अनुमति मांगी
शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं लेने की अनुमति मांगी
प्रयागराज : कोरोना संक्रमण बढ़ने पर सभी स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों की ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है लेकिन शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है। अध्यापकों का कहना है कि रोटेशन के अनुसार शिक्षक बुलाए जाएं तो भी ठीक है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
बेसिक शिक्षाधिकारी संजय कुशवाहा ने बताया कि कार्यालयों में 50 फीसद कर्मी लेकिन स्कूलों में सभी शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। कई अध्यापकों को कोविड-19 में डोर टू डोर सर्वे व कंट्रोल रूम की ड्यूटी में भी लगाया गया है। शेष शिक्षक स्कूलों में प्रशासनिक कार्य व ऑनलाइन पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें। शिक्षक संघ के नेताओं की मांग है कि अनावश्यक रूप से अध्यापकों को स्कूल न बुलाया जाए। सभी अध्यापक घर पर रहते हुए भी आनलाइन कक्षाएं ले सकते हैं। आवश्यकता के अनुसार निर्देश मिलने पर स्कूल में भी पहुंच जाएंगे।
Post a Comment