Header Ads

इस वर्ष भी नहीं लागू होगा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम,अगले आदेश तक रोक दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

 इस वर्ष भी नहीं लागू होगा एनसीईआरटी पाठ्यक्रम,अगले आदेश तक रोक दिया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम

आजमगढ़। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में इस वर्ष भी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) पाठ्यक्रम लागू नहीं हो सकेगा।


कोरोना संक्रमण व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण विभागीय स्तर पर तैयारी नहीं हो पाई है। विभाग की माने तो अब इसे शैक्षिक सत्र 2022-23 से लागू किया जा सकता है। इससे पहले सत्र 2021- 22 से कक्षा एक में पाठ्यक्रम लागू करने की घोषणा की गई थी।

प्रदेश सरकार ने 2018 में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करने को कहा था। इसके बाद 2019 और 2020 में भी इसे लागू नहीं किया जा सका । गत वर्ष शासन ने कहा था कि शैक्षिक सत्र 2021 22 से 2025 26 तक कक्षा एक से आठवीं तक चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।

इधर बीच कोरोना संक्रमण भी तेजी से फैल रहा है । जिसके कारण प्रशिक्षण कार्यक्रम अगले आदेश तक स्थगित हो गया है।

विभाग की माने तो इस वर्ष कक्षा एक में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू नहीं हो पाएगा। कारण कि अभी प्रशिक्षण शुरू हुआ था । ऐसे में उम्मीद कम है।

एनसीईआरटी का प्रशिक्षण अभी शुरू हुआ था। बढ़ते
कोरोना संक्रमण व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण अगले आदेश तक प्रशिक्षण स्थगित कर दिया गया है। जब तक प्रशिक्षण पूरा नहीं होगा तब तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू हो पाना संभवन नहीं है। ऐसे में अग्रिम आदेश का इंतजार किया जा रहा है। अम्बरीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं