Header Ads

यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनना शुरू

 यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम बनना शुरू

प्रयागराज : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2021 की परीक्षा आठ मई से शुरू होनी है। इसके लिए सभी जिलों व राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एक सप्ताह में यह कार्य पूरा करने की तैयारी है। संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह ने सभी संयुक्त शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजकर कंट्रोल रूम के संबंध में सूचनाएं मांगी हैं।


निर्देश है कि परीक्षा की निगरानी के लिए हर मंडल से दो-दो कंप्यूटर और कंप्यूटर ऑपरेटर भी भेजने को कहा गया है। परीक्षा केंद्र का स्टेटिक आइपी एड्रेस, राउटर आइपी एड्रेस, यूजर नेम, पासवर्ड, डीवीआर, एनवीआर सीरियल नंबर समेत अन्य तकनीकी सूचनाएं भी मांगी गई है। असल में, राज्य व जिलों में कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी।

निर्देश है कि 21 अप्रैल को आजमगढ़, सहारनपुर, गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, झांसी, चित्रकूट, मीरजापुर व मेरठ जबकि 22 अप्रैल को आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बस्ती, देवीपाटन, मुरादाबाद, प्रयागराज, कानपुर व लखनऊ मंडल के कंप्यूटर ऑपरेटरों को रिपोर्ट करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं