फर्जी शिक्षकों पर केस कराने में आनाकानी, इन अध्यापकों पर हो चुका है मुकदमा दर्ज
फर्जी शिक्षकों पर केस कराने में आनाकानी, इन अध्यापकों पर हो चुका है मुकदमा दर्ज
जिले के विभिन्न ब्लाकों में कूट रचित प्रमाण पत्र व अंक पत्रों में हेराफेरी कर नौकरी करने वाले 17 शिक्षकों को बीएसए ने चार माह पहले बर्खास्त कर दिया था। पुलिस द्वारा फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने में आनाकानी की जा रही है।
डीएम के निर्देश पर स्पेशल टास्क फोर्स, जिला स्तरीय समिति व अन्य से संबंधित की जांच मे फर्जी व फर्जी दस्तावेज से सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे 17 फर्जी पाए गए थे। जिसकी सूची बीएसए को भी उपलब्ध कराई गई थी। जांच में फर्जीवाडा की पुष्टिहोने पर बीएसए ने उक्त शिक्षकों की सेवा समाप्त करते हुए संबंधित बीईओ को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था। चार माह बाद अभी तक चार बर्खास्त शिक्षकों के ही खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा सका है। शेष 14 शिक्षकों को खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है । बीएसए अम्बरीष कुमार ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीईओ को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है।
एसपी को मुकदमा कराने के लिए दिया था पत्र : बीएसए ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए 27 मार्च को पत्र दिया था । शिक्षकों पर केस करने में स्थानीय थाने की पुलिस आनाकानी कर रही है।
मुकदमा दर्ज कराया जा सका है। शेष 14 शिक्षकों को खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है । बीएसए अम्बरीष कुमार ने बताया कि बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीईओ को पहले ही निर्देश दिया जा चुका है।
एसपी को मुकदमा कराने के लिए दिया था पत्र : बीएसए ने बर्खास्त शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए 27 मार्च को पत्र दिया था । शिक्षकों पर केस करने में स्थानीय थाने की पुलिस आनाकानी कर रही है।
राजेश कुमार पुत्र राम दुलारे, स.अ.प्रा.वि.भीलमपुर, महराजगंज
रेखा सिंह पुत्री अवधेश कुमार सिंह, स.अ.प्रा.वि.शोधनपट्टी,बिलरियागंज
आवेश कुमार पुत्र सतीशचन्द्र वर्मा, सं.अ.प्रा.वि.धनसिंह, अतरौलिया
बांके बिहारी लाल पुत्र किशोर प्रसाद, सं.अ.प्रा.वि.पचरी, अतरौलिया
अनिल कुमार पुत्र जयप्रकाश, सं.अ.प्रा.वि.भीखमपुर, अतरौलिया
नेहा शुक्ला पुत्री ब्रह्मनंद, सं.अ.प्रा.वि.सीही, सठियांव
जयशिव प्रताप पुत्र गुलाबचन्द्र, सं.अ.प्रा.वि.शानूपुर, हरैया
नंदलाल उपाध्याय पुत्र सत्यराम, सं.अ.प्रा.वि.जमीनदशांव अतरौलिया
धीरज कुमार सिंह, सं.अ.प्रा.वि.पकडी, अहरौला
अजय कुमार कुशवाहा पुत्र रामबडाई,सं.अ.प्रा.वि.चकटेउखर,मार्टिनगंज
रविशेखर मिश्र पुत्र अशोक कुमार मिश्र, सं.अ.प्रा.वि.हमीरपुर, पवई
उमाकांत गुप्ता पुत्र परशुराम गुप्ता, सं.अ.प्रा.वि.हमजारेमल, ठेकमा
बरूणेश कुमार, सं.अ.प्रा.वि. केशवपुर बरतानी,तहबरपुर
अरूण कुमार, सं.अ.प्रा.वि. इस्माइलपुर बरहती,लालगंज
शैला देवी पुत्री जनार्दन उपाध्याय, प्रावि जमदहां,पल्हनी
प्रवीण कुमार पुत्र रामजीवन, सं.अ.प्रा.वि.विशेनकापुर,हरैया
विनोद कुमार पुत्र राजकुमार सं.अ.प्रा.वि.सरूपहा, लालगंज शामिल है।
Post a Comment