पंचायत चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहे अधिकारी- कर्मचारी तो दर्ज होगा मुकदमा
पंचायत चुनाव ड्यूटी से गैर हाजिर रहे अधिकारी- कर्मचारी तो दर्ज होगा मुकदमा
लखनऊ। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पंचायत चुनाव में ड्यूटी के लिए नियुक्त किए गए कई सहायक निर्वाचन अधिकारियों के गैर हाजिर रहने पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सभी अधिकारियों को सोमवार तक ड्यूटी पर आने के लिए कहा है। साथ ही चेतावनी दी है कि जो अधिकारी ड्यूटी पर नहीं आएगा, उसके खिलाफ मुकदमा कराया
जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में नियुक्त अधिकारियों की लापरवाही प्रक्रिया में व्यवधान पैदा कर सकती है। इसी क्रम में निर्देश दिए गए हैं कि नियुक्त किए गए सहायक निर्वाचन अधिकारी सोमवार 5 अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष संख्या 53 में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दें अन्यथा गैर हाजिर अधिकारियों के विरुद्ध निर्वाचन नियमों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। वहीं जिले के मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण कार्य जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सोमवार से करेंगे।
जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में नियुक्त अधिकारियों की लापरवाही प्रक्रिया में व्यवधान पैदा कर सकती है। इसी क्रम में निर्देश दिए गए हैं कि नियुक्त किए गए सहायक निर्वाचन अधिकारी सोमवार 5 अप्रैल तक जिला निर्वाचन कार्यालय के कक्ष संख्या 53 में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दें अन्यथा गैर हाजिर अधिकारियों के विरुद्ध निर्वाचन नियमों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा। वहीं जिले के मतदान केंद्रों व बूथों का निरीक्षण कार्य जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट सोमवार से करेंगे।
Post a Comment