श्रावस्ती:- पति-पत्नी में से एक की ही लगे चुनाव में ड्यूटी
श्रावस्ती:- पति-पत्नी में से एक की ही लगे चुनाव में ड्यूटी
चुनाव ड्यूटी को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। शिक्षकों की ओर से मांग की गई कि यदि पति पत्नी दोनों शिक्षक है तो किसी एक की ही ड्यूटी लगाई जाय। साथ ही दिव्यांगों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाय।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष विनय पाण्डेय के नेतृत्व में मंगलवार को संघ के पदाधिकारियों की ओर से मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के ड्यूटी को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि ऐसे शिक्षक कर्मचारी जो पति पत्नी दोनों शिक्षक हैं। और कार्य कर रहे हैं। इसमें दोनों लोगों की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। पदाधिकारियों ने मांग की कि ऐसे में पति पत्नी दोनों में से किसी एक की ही चुनाव में ड्यूटी लगाई जाय और दूसरे को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। इसके अलावा ऐसे शिक्षक या शिक्षिका जो दिव्यांग हैं और उनकी ड्यूटी लगा दी गई। इससे उन्हें समस्या का सामना करना पड़ेगा। इसलिए उनकी समस्या को देखते हुए दिव्यांग कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा जाय। यदि कोई शिक्षक या शिक्षिका जो पूर्व से ही मातृत्व / बाल देखभाल या चिकित्सीय अवकाश पर है तो उसकी भी ड्यूटी न लगाई जाय और उसके स्थान पर किसी दूसरे को जिम्मेदारी सौंपी जाय।
Post a Comment