Header Ads

लाकडाउन में स्कूल को बना दिया तमंचे की फैक्ट्री, सील

 लाकडाउन में स्कूल को बना दिया तमंचे की फैक्ट्री, सील

मुरादाबाद : लॉकडाउन में स्कूल को तमंचे की फैक्ट्री बनाने वाले शिक्षा माफिया धर्मानंद भटनागर की सवा तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल अचल संपत्ति शनिवार को कुर्क कर ली गई। भोजपुर थाना क्षेत्र में पीपलसाना गांव के मूल निवासी व महानगर के मझोला थाना क्षेत्र में लाइनपार प्रकाश नगर के रहने वाले धर्मानंद भटनागर स्कूल चलाते हैं।


अक्टूबर 2020 में डिलारी पुलिस को पता चला कि नाखूनका गांव स्थित आनंद पब्लिक स्कूल में तमंचे की फैक्ट्री चल रही है। स्कूल में छापेमारी के दौरान भारी मात्र में तमंचा व अवैध शस्त्र बरामद किए थे। पूछताछ में पता चला कि लॉकडाउन के दौरान बंद चल रहे स्कूल को तमंचे की फैक्ट्री के रूप में तब्दील कर दिया गया। स्कूल संचालक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जनवरी में पुलिस ने स्कूल संचालक को गैंगस्टर एक्ट के तहत पाबंद किया।

कोई टिप्पणी नहीं